uppsc agriculture मे स्नातक पास वाले छात्रो के लिए vacancy निकली है बहुत से छात्र इस मे apply कर रहे है आज हम आप को बताएगे कि uppsc agriculture syllabus क्या है और इस परिक्षा का exam pattern क्या है जानेगे सभी विषय के बारे मे विस्तार से
uppsc agriculture exam pattern
uppsc agriculture मे आप से दो विषय से प्रशन पुछे जाते है uppsc agriculture मे आप से 120 प्रशन पुछे जाते है जो 300 नंबर के होते है इनहे हल करने के लिए आप को दो घंटे का समह दिया जाता है
Subject | Question | Marks | Time |
---|---|---|---|
General Studies | 40 Question | 100 Marks | 2 Hours |
Agricultural | 80 Question | 200 Marks | |
Total | 120 Question | 300 Marks |
uppsc agriculture syllabus in hindi
1 General Studies
सामान्य विज्ञान, भारत का इतिहास, भारतीय राष्ट्रीय आंदोलन, भारतीय नीति, अर्थव्यवस्था और संस्कृति, भारतीय कृषि, वाणिज्य और व्यापार, भारतीय और उत्तर प्रदेश भूगोल और प्राकृतिक संसाधन, वर्तमान राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय घटनाएं, सामान्य बुद्धि पर आधारित तर्क और तर्क, अंकगणित , बीजगणित , ज्यामिति , उत्तर प्रदेश की पारिस्थितिकी एवं पर्यावरण, शिक्षा, संस्कृति, कृषि, उद्योग व्यापार, रहन-सहन एवं सामाजिक परम्पराएँ।
2 Agriculture
फसल वितरण और उत्पादन, उत्तर प्रदेश में फसल पैटर्न, सतत फसल उत्पादन, महत्वपूर्ण अनाज, दलहन, तिलहन, फाइबर और अन्य नकदी फसलों का उत्पादन, कृषि वानिकी और सामाजिक वानिकी, खरपतवार और उनका वर्गीकरण, भारतीय मिट्टी का वर्गीकरण, मिट्टी के घटक, मिट्टी से जुड़ी समस्याएं, आवश्यक पौधों के पोषक तत्व, सहजीवी और गैर-सहजीवी नाइट्रोजन स्थिरीकरण, मृदा संरक्षण, सिंचाई और जल निकासी, फार्म प्रबंधन, जैविक खेती, कृषि अर्थव्यवस्था, कृषि विस्तार और कार्यक्रम, फार्म मशीनीकरण, आनुवंशिकता और विविधता, संकरण, बीज संगठन, शरीर क्रिया विज्ञान और कृषि का महत्व, प्रकाश संश्लेषण, पौधों की वृद्धि प्रबंधन, जलवायु आवश्यकताएं, रोग प्रबंधन, भारत में खाद्य उत्पादन और खपत के रुझान, फसल उत्पादन का वितरण
uppsc agriculture syllabus hindi pdf
uppsc agriculture syllabus in English
1 General Studies
General science , History of india , Indian national movement , Indian policy, economy and culture , Indian agriculture, commerce, and trade , Indian and Uttar Pradesh geography and natural resources , Current national and international events , Logic and reasoning based on general intelligence , Arithmetic , Algebra , Geometry ,
Ecology and environment , Education, culture, agriculture, industry trade, living and social traditions of Uttar Pradesh.
2 Agriculture
Crop Distribution and production , Cropping patterns in Uttar Pradesh , Sustainable crop production , Production of important cereals, pulses, oilseeds, fibres, and other cash crops , Agroforestry and social forestry , Weed and their classification , Classification of Indian soil , Constituents of soil , Problems with soil , Essential plant nutrients , Symbiotic and non-symbiotic nitrogen fixation , Soil conservation , Irrigation and drainage , Farm management , Organic farming , Agricultural economy , Agricultural extensions and programs , Farm mechanisation ,
Heredity and variation , Hybridization , Seed organisation , Physiology and significance of agriculture ,Photosynthesis , Plant growth management , Climate requirements , Diseases management , Food production and consumption trends in India , Distribution of crop production
uppsc agriculture syllabus english pdf
Note – uppsc agriculture मे आप से Agriculture से related प्रशन ज्यादा पुछे जाते है और General Studies से प्रशन कम पुछे जाते है
uppsc agriculture negative marking
uppsc agriculture मे 0.33 marks कि negative marking देखने के मिलती है यदी आप के एक प्रशन गलत करते है तो आप के सही प्रशन मे से 0.33 marks काटे जाते है
निष्कर्ष
अब आप जान गऐ होगे कि uppsc agriculture मे आप से कितने प्रशन पुछे जाते है और कितने नंबर के होते है और आप ये भी जान गऐ होगे कि किस -किस टोपिक से प्रशन पुछे जाते है और nigative marking कितने नंबर कि होती है