भाई दूज का त्योहार भाई-बहन का त्योहार होता है माना जाता है कि यमदेव अपनी बहन यमना से मिलेने आये थे इसी दिन से भाई दूज त्योहार को मनाया जाता है इस दिन सभी भाई अपनी बहन से मिलने जाते है और बहने अपने भाई को तिलक करती है इस बार बहुत से भाई-बहनो को दुविधा है कि भाई दूज कब है हम आप को बताएगे कि भाई दूज कब है और तिलक करने का शुभ मुहूर्त कब है
bhai dooj muhurat 2024
भाई दूज का त्योहार इस बार 02/नवम्बर/2024 रात 8:21 से शरु होगा और यह 03/नवम्बर//2024 रात 10:05 तक रहेगा इस लिए भाई दूज का त्योहार 3 तारीख का हि माना गया है इस बार भाई को तिलक करने का शुभ मुहूर्त 03/नवम्बर/2024 को 1:10 से शुरु होकर 3:22 मिनट तक रहेगा आप इसी समह मे अपने भाई को तिलक करे
भाई दूज तिलक कि थाली मे क्या-क्या रखे
भाई दूज का तिलक का शुभ मुहूर्त शुरु होने से पहले पुजा कि थाली तैयार करे पुजा कि थाली मे कुमकुम ,एक कोई भी फल,चावल,मिठाई,चंदन और एक गोला जरुर रखे और भाई को तिलक करने के बाद आप को जो भी मंत्र आता हो उस का जाप करे माना जाता है इस दिन तिलक करने के बाद मंत्र का जाप करने के भाई कि उम्र लम्बी हो जाती है