आज हम आप को बताएगे कि माहकुंभ क्यो महाकुंभ क्यों मनाया जाता है और इस मनाने के पीछे क्या धार्मिक वजह है और यह कब मनाया जाता है और कहाँ कहाँ पर मनाया जाता है
Mahakumbh Kyon Manaya Jata Hai
महाकुंभ का मेला हिंदू धर्म का सबसे महत्वपूर्ण और पवित्र अयोजन होता है यह मेला दुनिया का सबसे बडा मेला होता है माना जाता है कि जब समुद्र मथन देवताओ और असरो के बीच अमृत को लेकर युद्ध चल रहा था तब अमृत के कलश से कुछ छिटे प्रथ्वी के चार हिस्सो पर गिरे इन चार जगह मे इलाबाद , हिरिद्वार , नाशिक और उज्जैन सामिल है समुद्र मथन देवताओ और असरो के बीच यह युद्ध 12 साल तक चला जब यह युद्ध सम्पात हुआ तब बृहस्पति ने सुर्य का एक चक्कर पुर कर लिया था इस लिए महाकुंभ मेले का आयोजन 12 साल मे एक बार होता है
महाकुंभ का मेला कहाँ-कहाँ और कब मनाया जाता है
महाकुंभ का मेला 12 साल मे एक बार मनाया जाता है और यह मेला इलाबाद , हिरिद्वार , नाशिक और उज्जैन मे मनाया जाता है इस मेले मे बहुत से साधु आते है और आम जनता भी बहुत आती है इस मेले को देखने के लिए विदेशो से भी बहुत नागरिक आते है और यहा तक कि बडे-बडे कम्पनी के मालिक भी इस महाकुंभ मे शामिल होते है