Physical Astrology Spots

Anupras Alankar MCQ

इस अनुप्रास अलंकार MCQ टेस्ट मे आप को अनुप्रास अलंकार के बहुविकल्पीय प्रश्न दिखाई देगे इस अनुप्रास अलंकार के mcq online test मे आप को 10 प्रशन दिखाई देगे यह सभी प्रशन बहु विकल्पीय (MCQ) होगे इनहे हल करने के बाद आप अपनी अनुप्रास अलंकार टोपिक कि तैयारी को और अच्छा कर सकते है

अनुप्रास अलंकार MCQ test

(A) जहाँ वर्णो की आवृत्ति हो
(B) जब एक शब्द या वाक्य खण्ड की आवृत्ति उसी अर्थ में हो
(C) पंक्तियों या पदों के अंत एक समान वर्ण
(D) इनमे से कोई नहीं
(A) अर्थालंकार
(B) शब्दालंकार
(C) उभयलिंकार
(D) सभी
(A) पानी में मीन पियासी, मोहे सुन-सुन आवत हांसी
(B) सावन आयो रस बरसाने, मीठी मीठी धारा
(C) मुदित महीपति मन्दिर आये | सेवक सचिव सुमंत बुलाए |
(D) कान्हा ने बजाई बाँसुरी, बाँसुरी की मधुर तान
(A) 2
(B) 4
(C) 5
(D) 6
(A) श्रुत्यानुप्रास अलंकार
(B) अन्त्यानुप्रास अलंकार
(C) वृत्यानुप्रास अलंकार
(D) छेकानुप्रास
(A) रघुपति राघव राज राम | पतित पावन सीता राम |
(B) पूत सपूत तो का धन संचय | पूत कपूत तो का धन संचय |
(C) काली घटा घनघोर , बिजली चमके चारों ओर |
(D) जल में कमल खिला, सबका मन लुभा।
(A) श्रुत्यानुप्रास अलंकार
(B) वृत्यानुप्रास अलंकार
(C) अन्त्यानुप्रास अलंकार
(D) इनमे से कोई नहीं
(A) बड़भागी भौतिक भूप भुवन भूषन
(B) चलते-चलते चाँद छिपा।
(C) सजल सलिल सरस सस्मित।
(D) सभी
(A) श्रुत्यानुप्रास अलंकार
(B) अन्त्यानुप्रास अलंकार
(C) वृत्यानुप्रास अलंकार
(D) लाटानुप्रास
(A) नभ में नाचती नटखट नारियाँ
(B) रिमझिम बरस रही बारिश।
(C) अंग अंग में भेष बदलता है
(D) तृण तृण तृप्त तरु तल