आज कि पोस्ट मे हम आप को बताए गे कि gramin dak sevak kya hota hai , ग्रामीण डाक सेवक की सैलरी कितनी होती है,ग्रामीण डाक सेवक का काम क्या होता है क्या qualification होती है ग्रामीण डाक सेवक मे भर्ती होने के क्या - क्या नियम है, ग्रामीण डाक सेवक का काम क्या होता है आदी जानेगे सभी विषय के बारे मे विस्तार से
gramin dak sevak को हम सोर्ट मे (GDS) भी कहते है gramin dak sevak कि वैकसी भारत सरकार के द्वारा समह - समह पर निकाली जाती है यह gramin dak sevak कि नोकरी परमानेंट होती है जब आप का इस मे Selection हो जाता है तो आप को यह नोकरी आप के घर के नजदीक ही किसी डाकघर मे दि जाती है gramin dak sevak मे निम्न प्रकार के कार्य होते है जिन कि हम आगे detail मे बात करेगे
gramin dak sevak मे आप को निम्न प्रकार के कार्य करने होते है चलिए जानते है
gramin dak sevak मे आप को सिर्फ 10th पास होना होता है यदी आप 10th पास नही है तो आप इस का फाँर्म नही भर सकते है आप को gramin dak sevak मे selection पाने के लिए अच्छे marks कि जरुरत होती है इस मे आप को ज्यादा कोई qualification कि जरुरत नही होती है
स्थानीय भाषा का अनिवार्य ज्ञान
आप जिस राज्य के लिए gramin dak sevak का फार्म भरते है आप को उस राज्य कि local language आनी चाहीए
साइकिल चलाने का ज्ञान
आप को साइकिल चलानी आनी चाहीए
ग्रामीण डाक सेवक मे आप कि दो तरह कि पोस्ट होती है 1 BPM , 2 ABPM/Dak Savak दोनो पोस्ट कि सैलरी मे थोडा अन्तर होता है जो आप निचे सैलरी चार्ट मे देख सकते है
post | Salary |
---|---|
BMP | Rs.12000/- Rs.29,380/- |
ABPM/Dak Sevak | Rs.10,000/- Rs.24,470/- |
gramin dak sevak मे फार्म भरने के लिए आप कि age 18 से 40 साल के बीच होनी चाहीए
gramin dak sevak का duty time कोई फिक्स नही होता इस मे आप को सिर्फ दिन मे काम करना होता है और काम का कोई भी ज्यादा दबाव नही होता gramin dak sevak मे आप को 5 से 6 घंटे हि काम करना होता है कभी - कभी इस से भी कम कार्य करना होता है
ग्रामीण डाक सेवक के फाँर्म भरने के लिए आप के पास कुछ documents जरुरी होने चाहीए
gramin dak sevak मे आप को तैयारी करने कि कोई जरुरत नही होती इस मे आप कि merit list 10th class कि percetage के अनुसार लगाई जाती है यदी आप के class 10th मे अच्छे नंबर है तो आप का selection gramin dak sevak मे हो जाता है और आप को document verification के लिए बुलाया जाता है
GDS मे selection लेने के लिए कम से कम आप को 80% से हि ऊपर नंबर होने चाहीए जब ही आप का selection ग्रामीण डाक सेवक मे हो सकता है यदी आप के नंबर 80% से कम है तो आप का selection होने के चांस कम हो जाते है
आज कि पोस्ट मे आप ने जाना gramin dak sevak kya hota hai , salary कितनी मिलती है , फार्म भरने के लिए क्या qualification होनी चाहीए ,पेंशन मिलेगी या नहीं ,कितने time कार्य करना होता है फाँर्म भरने के लिए कौन- कौन से documents चाहीए